.

मुबारकपुर : अवैध शराब के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्तफाबाद गांव में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में रविवार सैकड़ों महिलाओं ने मुबारकपुर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया वहीं शराब माफियाओं और पुलिस के खिलाफ जमकर उग्र प्रदर्शन किया जिसमें मुबारकपुर थाने की पुलिस की नींद उड़ गई जिससे आनन फानन में पुलिस की एक टीम गठित कर गांव में भेजी गयी लेकिन  शराब कारोबारियों के आगे पुलिस प्रशासन बौना साबित हुआ।
गौरतलब है कि  वर्ष 2013 में अवैध शराब के कारोबारियों के कारण ही क्षेत्र के थाने से सटे गांव नाराव में अवैध जहरीली शराब पीकर लगभग 45 लोगों की मौत हो गई थी। बावजूद इसके शराब माफियाओं की पहुँच इतनी लंबी है कि आज भी थाना क्षेत्र के हर गांव में कम से कम 2 से 4 दुकानें अवैध रूप से चलती है जिन पर अवैध शराब की बिक्री होती है। शराब माफिया इतने हावी है की आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की टीम भी छापा मारकर सफल नहीं हो पाती। जिसका परिणाम रहा कि रविवार को सैकड़ो महिलाओं ने मुबारकपुर थाने का घेराव कर दिया और शराब माफियाओं और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस का मान मनौवल और आश्वासन के बाद महिलाओं का आक्रोश शांत हुआ।
वहीं पुलिस का कहना है की इस मामले की जानकारी नही थी जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी सब इंस्पेक्टर राजीव यादव ने बताया की कोई घरो की तलाशी का कार्य किया जा रह हैं। प्रदर्शन करने वालों मे मीना देवी, कौशिल्या, अनारी देवी, रमावती दवी, चादमती देवी, कुसुम शीला आदि महिलाएं शामिल रही। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment