.

बैडमिटन संघ : दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

आजमगढ़ : रक्तदान महादान के नारे  को चरितार्थ करते हूए हर वर्ष की भाँति डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन क्लब के सदस्यो और सहयोगियों ने रविवार को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैक में डा विनय सिंह यादव के देखरेख में 25 से ज़्यादा सदस्यो ने रक्त दान किया वैसे तो बैडमिटन संघ व क्लब के सदस्य व पदाधिकारी विगत कई वर्ष से समाज सेवा व मानव सेवा से जूड़े अनेक प्रकार के कार्यक्रम करते रहे हैं मगर रक्त दान एक ऐसा पुनीत कार्य है, जो मनुष्य की ज़िन्दगी को बचाता है।
इस दौरान बैडमिटन क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान से सम्बन्धित कई प्रकार की भ्रान्तियाँ के बाद भी रक्तदाताओं में ग़ज़ब का उत्साह था लोग अपनी बारी का इन्तज़ार उत्सुकता से करते रहे, जब रक्तदाताओं को वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर राजनाथ ने यह बताया कि आप लोग जो ब्लड दे रहे है वह तो आप को तुरन्त बन जायेगा मगर इस तरह नियमित ब्लड डोनेट करते रहने पर कई तरह कि बीमारियों से भी बचाव होता है, उन्होंने यह भी बताया कि 18 वर्ष से 65 वर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमज़ोरी नहीं होती और साथ ही साथ यह भी जानकारी दी कि एक यूनिट ब्लड से चार जान बचाकर आप लोग पुनीत कार्य कर रहे है।रकतदान के अंत मे डाक्टर विनय सिंह ने डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन संघ के सहयोगियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग बैडमिटन खेल के बढ़ावे के साथ साथ यह जो मानव जीवन की रक्षा के लिए कर रहे है उसके लिये बैडमिटन क्लब के सारे पदाधिकारी व सहयोगी बधाई के पात्र है। रक्तदान करने वालों मे डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह सचिव शक्ति शर्मा, राजीव कुमार सिंह, सौरभ डालमिया ,सुबाष सिंह, सत्येन्द्र सिंह, हर्ष वरनवाल, राजन सिंह, द्वारिका पान्डे, अजय सिंह, प्रभाकर, राजेंद्र बरनवाल, अजित राय, अभिषेक राय, श्री कान्त बरनवाल, मुस्तफा ख्वाजा, सुरेन्द्र मिश्रा, राजकुमार अग्रवाल, मृत्युंजय सिंह सहित डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन संघ के तमाम लोगों ने रकतदान किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment