आजमगढ़। जिले के गद्दोपुर में स्थित जगत इण्टर कालेज में स्व0 जगत भूषण विश्वकर्मा की 6वीं पुण्डतिथि मनाई गयी। इस दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने स्व0 जगत भूषण विश्वकर्मा के चित्र पर दीप जला कर और चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रदांजलि अर्पित की। श्रदांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि जिनकी उंगली पकड़कर समाजसेवा का ककहरा सीखा। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको याद करते हुए उनकी आंख ेनतम हो जा जाती है। उनके कार्य और आदर्श हमे प्रेरणा प्रदान करते है। क्षेत्र के ब्च्चे और बच्चियों को शिक्षित करना उनका लक्ष्य था। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज जगत इएटर कालेज के माध्यम से हजारों बच्चें-बच्चियां प्रतिवर्ष शिक्षा ग्रहण कर जनपद का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज हम लोग उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है। कार्यक्रम में हरीलाल आर्य, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, चन्द्रभूषण विश्वकर्मा, हरिदास, लईक अहमद, अरविन्द, राज बहादुर, योगेश मिश्रा, दिनेश यादव, अम्बिका, चन्द्रिका, सुनील दत्त विश्वकर्मा सहित हजारों क्षेत्रिय लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment