कार्यवाही न होेने पर आन्दोलन की चेतावनी आजमगढ़ : अतिपिछड़ा एवं अतिदलित महासंघ की रविवार को स्थानीय मेहता पार्क में जिलाध्यक्ष यशवन्त सिंह चौहान एडवोकेट की अध्यक्षता में पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए पीड़ित दिनेश मौर्य की मदद करने को माँग की गयी। बैठक का संचालन प्रभाकर गोंड ने किया। बैठक में तहबरपुर थानाक्षेत्र के मंझारी ग्राम निवासी दिनेश मौर्य की जमीन में दबंगों द्वारा खम्भा लगवा कर जबरन कब्जा करने व हडपने का प्रकरण उठाया गया। बैठक में प्रस्तावित प्रकरण पर विचार विमर्श करते हुए बताया गया कि गाँव के कुछ दबंगो द्वारा दिनेश मौर्य की भूमि हड़पने की नियत से खम्भा बनाया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में उन्होंने जिले के सक्षम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी। अधिकारियों में स्थानीय थानाध्यक्ष को समुचित कार्यवाही का आदेश भी दिया परन्तु थानाध्यक्ष ने प्रकरण की अनदेखी करते हुए कोर्ट कार्यवाही नहीं की। दबंग ने अपनी मनमानी पर जुटे हुए है। यह भी बताया गया कि इस प्रकरण में दीवानी न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने भी दिनेश मौर्य के पक्ष में निर्णय दिया है। बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वदेव मौय ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है तो थानाध्यक्ष तहबरपुर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में सूर्यमुखी गोंड, शिवचरन चौहान, संजय मौर्य, महेन्द्र प्रताप, चन्दन बेनवंशी, बृजभूषण मंजू, सुनीता, नेमा राजभर , दुर्गा राजभर , शम्भू चौहान, कमलेश मौर्य, सुमिता देवी, दिनेश मौर्य, नीलम देवी, डॉ. अच्छे, सुनीता , नन्दलाल आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment