आजमगढ़। टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोेर्चा के तत्वावधान में स्थानीय अम्बेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष प्रदीप राय की अध्यक्षता में रविवार को अचयनित याचियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदीप राय ने बताया कि 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी वाली सुनवाई में 24 फरवरी को हुए आर्डर के कम्पलायंस हेतु सीनियर अधिवक्ता के माध्यम से अचयनित टेट उत्तीर्ण याचियों का पक्ष रखते हुए उनकी नियुक्ति का प्रयास किया जायेगा। अचयनित टीम के संयोजक मनोज पाठक ने बताया कि संगठन का प्रयास है कि 24 फरवरी के आदेश का अनुपालन हो और 2011 के अचयनित टीईटी उत्तीर्ण याचियों को शीघ्र नियुक्ति मिले। इस मौके पर दयानन्द पाण्डेय, हरिश्चन्द्र यादव, लाल साहब यादव, हरेन्द्र राय, आनन्द सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नन्द लाल, मनीष राय आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सुशील मिश्रा ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment