आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की रविवार को हरिऔधनगर स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राम बिहारी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्थित रिक्ता स्टैण्ड पर 14 जुलाई को धरना कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जिलामंत्री प्र•ााकर राय ने किया। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष राम बिहारी सिंह ने कहा कि शिक्षकों क र्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य माँगों की सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है। सरकार के उपेक्षात्मक रवैये के चलते प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों को संघर्ष करना होगा ताकि उनका हित रक्षण हो सके। उन्होंने बताया कि उ.प्र. कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के तत्वावधान में यह आन्दोलन की शुरूआत होगी जिसे सफल बनाने हेतु समस्त माध्यमिक शिक्षकों के 14 जुलाई को रिक्शा स्टैण्ड पर उपस्थित रहना होगा। बैठक में इण्टर कालेज अवंती गौरी के प्रवक्ता अशोक कुमार द्विवेदी की पत्नी कविता द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर डॉ. रविन्द्र नाथ राय, सरेन्द्र प्रताप राय, अनिल कुमार चतुर्वेदी, सर्वेश्वर पाण्डेय, अजीत तिवारी, आलोक सिंह, विजय कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, संजय सिंह, फखरूद्दीन, आफाक अहमद, लड्डन, मानवेन्द्र विद्यार्थी डॉ. वीरन्द्र मौर्य, ओमप्रकाश यादव, सुनील यादव, नवेन्दु तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment