.

सगड़ी : हमारा वेतन भी अपने सचिव से एक रुपए अधिक हो - प्रधान संघ


शोषण के विरुद्ध अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा प्रधान संघ
लाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अजमतगढ ब्लॉक के सभागार  में रविवार को प्रधान संघ की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सिजोर यादव व संचालन हरिकेश विश्वकर्मा ने की । बैठक में चार मुख्यबिन्दुओ पर चर्चा की गयी । राशन कार्ड में अनियमितता, राशनकार्ड की लिस्ट से लोगो का नाम गायब होना, पात्र गृहस्थी में अपात्र लोगोँ का नाम होना, उन्होंने मांग की ग्राम सभा  की खुली बैठक में पात्रो का चयन होना चाहिए । हमारी मांगों के लिए हम सभी  प्रधान तहसील पर उपजिलाधिकारी का घेराव मंगलवार को तहसील पर करेगें । इसी क्रम में उन्होंने अपना मानदेय 2500 रुपए को अपर्याप्त बताया। उन्होंने सांसद विधायक की वेतन अपने सचिव से एक रुपए अधिक है जब की हम 24 घंटे अपने कार्य में लगे रहते है । अत: हमारा वेतन भी  अपने सचिव से एक रुपए अधिक हो । वहीँ 14वे वित्त का अनुपालन न होने से गाँव का विकास ठप पड़ा है जिसको तुरंत लागू किया जाय। इसके द्वारा प्रधानो के अधिकारों व विकास को गति मिलेगी । 14वे वित्त की गाइड लाइन आ गयी है इसके अनुरूप प्रधान कार्य करवाये व जलनिगम की मशीन व सीसी मार्गो का निर्माण प्रधान द्वारा करवाया जा सके । इसके द्वारा प्रधान स्वतंत्र व विकास को आगे बढ़ाने में कार्य कर सके ।
प्रधान संघ अध्यक्ष रामानंद यादव ने कहा की प्रधानो की किसी प्रकार की समस्या है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाय व ब्लॉक के किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा शोषण बर्दास्त नही किया जायेगा ।वहीँ प्रधान संघ उपाध्यक्ष अजित राय द्वारा संघ के मिडिया प्रभारी  पद पर हरिकेश विश्वकर्मा को नियुक्त किया सबकी सहमति से। उन्होंने प्रधान संघ के एकता व मजबूती पर बल दिया । इस बैठक में मुख्य रूप से रामशिख यादव ,दलसिंगार यादव, नरसिंह यादव ,वसिम ,रूपेश यादव ,संतलाल यादव , हरिबंश ,अवधेश गौतम ,रुदल सोनकर ,शत्रुघ्न शिवचंद आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment