आजमगढ़। जिला अस्पताल परिसर स्थित आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस से ईद के दिन हुई चोरी के मामले में तहरीर दिये जाने के बाद भी जब पुलिस जांच करने नहीं पहुंची तो सीएमओ ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पूर्व अस्पताल परिसर में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुरा लिया था। अभी पुलिस इस मामले का खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि ईद के दिन चोरों ने आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस से चार पंखा, स्टेबलाइजर आदि गायब कर दिया। इस मामले में अस्पताल के फार्मासिस्ट श्यामसुन्दर द्वारा थाने में तहरीर दी गयी थी। मंगलवार को सीएमओ डा. एके सिंह पोस्टमार्टम हाउस की जांच करने पहुंचे तो वहां उन्हें कर्मचारियों द्वारा पता चला कि तहरीर के बाद भी पुलिस विभाग से कोई जांच के लिए मौके पर नहीं आया और ना ही अब तक मामला पंजीकृत किया गया। इस पर सीएमओ ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि इस गंभीर लापरवाही के लिए वे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से बात करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment