आजमगढ़. : विधानसभा चुनाव की आहट से अब कांग्रेस पार्टी में भी तेज़ी आ गयी है । सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी ने स्वयं कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक के पूर्व कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2017 के चुनाव में प्रदेश में उभर कर सामने आयेगी। इस बार के चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी अधिक है। बिहार से जो हवा उठी है वही पूर्वान्चल में भी चल रही है। उत्तर प्रदेश की जनता ने यहां सपा,बसपा को देख लिया और भाजपा के भी दो वर्षो के कार्यकाल में झूठे वादों से पूरी तरह वाकिफ हो गयी है। प्रदेश में करीब 27 वर्षो से लोग सपा और बसपा के कोरे आश्वसनों और झूठे विकास से थक गये है। जब से कांग्रेस इस प्रदेश से चली गयी प्रदेश का विकास बाधित है। उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की सड़कों की हालत काफी खस्ता हो गयी है। सपा का यहां गढ़ है और 9 विधायक व खुद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सांसद है । उन्होंने कहा कि केवल आजमगढ़ की सड़कों की हालत देख कर यह कहीं से प्रतीत नहीं होता है कि यहां से सपा सुप्रीमो सांसद है । ऐसा प्रतीत होता है कि सपा सुप्रीमो भी केवल चुनाव के समय वादे करते है लेकिन काम शून्य है। यहां के लोगों को एक बड़ा आलू बना के रखे है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोगों ने सबके विकास को देख लिया इसलिए इस बार लोग समझदारी के साथ विकास के लिए कांग्रेस को सत्ता लायेंगे। 2017 के विधान सभा चुनाव में प्रियका गांधी के कांग्रेस का चेहरा होने के सवाल पर उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता सोनिया,राहुल और प्रियका गांधी को पूरी जनता मांग रही है। लेकिन ये पार्टी का मामला है। पार्टी और संगठन इस पर विचार करेगा की चुनाव में कौन पार्टी का चेहरा होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment