.

राैनापार : दलित महिला से फोन पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गयी

रौनापार/आजमगढ़ : राैनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर गांव निवासी एक दलित  महिला से फोन कर 5 लाख कि रंगदारी  मांगी गयी। रकम ने देने पर बदमाशों द्वारा बेटे से हाथ धोने की धमकी दी गयी। पीड़ित महिला ने पुलिस से मिलकर न्याय की गुहार लगायी।
सगड़ी तहसील के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मसुरियापुर निवासी बिन्दु देवी पत्नी सुबाष सरोज का कहना है कि मेरे पति रोजी रोटी के चक्कर मे कई वर्षो से विदेश रहते है मैं घर पर अकेली अपने दो बच्चों के साथ रहती हूँ। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे उसकी मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उससे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी। बदमाशों द्वारा उसे फोन पर धमकी दी गयी कि अगर पैसा नही मिला तो तुम्हारे दो बच्चों में से किसी एक बच्चे की जान जा सकती है। महिला का आरोप है कि फोन पर यह भी धमकी दी गयी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो पैसा भी देना पड़ेगा और बच्चे से भी हाथ धोना पडे़गा। जब कई बार फोन आया तो पीड़िता ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। मंगलवार को जब उसने अपना मोबाइल आन कियॉ तो मोबाईल पर उसी नम्बर से मैसेज आया था कि लगता है तुम अपने बेटे से हाथ धोना चाहती हो नही तो पैसा दे दो। पीड़िता रौनापार थाने गयी और पुलिस को आप बीती बताकर न्याय की गुहार लगायी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment