.

पर्दाफाश : सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता को मायके वापस बुलाने को मासूम भाई को मार डाला



आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने गंभीरपुर में दो दिन से लापता रहे मासूम की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया की मृतक मासूम बालक अमर की बहन से प्रेम करने वाले सिरफिरे आशिक ने ससुराल से उसकी दो माह पूर्व विवाहित बहन को बुलाने और उसको लेकर भागने की योजना बनाने  के लिए उसने मासूम को पहले गायब किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसे यह यकीन था कि  भाई के गायब होने की खबर पा कर उसकी कथित प्रमिका घर जरूर आएगी , तब वह अपनी मनमानी कर लेगा।  यही नहीं , बालक की हत्या करने के बाद वह स्वयं ही विवाहिता के ससुराल पहुच कर भाई के लापता होने की सूचना दी और साथ चलने को कहा। लेकिन विवाहिता के ससुर ने अपने समधी से फ़ोन कर पुछा  तो उसने किसी को भेजने की बात से इंकार किया , यही से हत्यारे सोनू यादव पर शक की सुई घूम गयी।                   घटना क्रम में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लुहसा मुबारकपुर गांव से दो दिन पूर्व लापता हुए 10 वर्षीय बालक अमर सिंह पुत्र रामहित का शव सोमवार की सुबह गांव के पास स्थित मंगई नदी के किनारे झाड़ी से बरामद हुआ । परिजनों ने बालक का अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गांव के सोनू यादव नामक एक युवक को दबोचा और कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया आर उसने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिये। हत्या का जो खुलासा हुआ वह वास्तव में चौकाने वाला रहा । पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार साहनी नें तीन दिवस में घटना का अनावरण करने पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करनें की घोषणा की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment