आज़मगढ़ 26 जुलाई 2016-- उप जिलाधिकारी सगड़ी सीपी सरोज ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली महराजगंज आजमगढ़ द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2016 को अवगत कराया गया है कि दिनंाक 29 अक्टूबर 2015 को थाना परिसर में रखे 68 अदद मोटर साइकिल माल मुकदमाती को 500-600 व्यक्तिओं द्वारा आग लगाकर विनष्ट कर दिया गया था उक्त वाहन का मूल्यांकन भी कराया गया हैं। उक्त नीलामी हेतु टीम गठित करते हुए तिथि निर्धारित करने के क्रम में नीलामी हेतु टीम गठित की जाती है। जिसमें सहा0स0 परिवहन अधिकारी (प्र0) आजमगढ़, नायब तहसीलदार महराजगंज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महराजगंज है। नीलामी की तिथि दिनांक 30 जुलाई 2016 एवं समय 1.00 बजे अपरान्ह है। उपरोक्त तिथि पर टीम द्वारा नियमानुसार नीलामी कार्यवाही पूर्ण करते हुए संयुक्त रूप से आख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करें ।
Blogger Comment
Facebook Comment