.

कारगिल विजय दिवस : ब्लड बैंक शिविर में 200 उत्साही युवा/रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

आज़मगढ़ 26 जुलाई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होेने सभी से कहा कि रक्तदान करके चार लोगों की जिन्दगी बचाकर महादानी बनने का गौरव हासिल करें । यह बहुत ही पूण्य  का कार्य है। इस अवसर पर उन्होने ब्लड बैंक की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी ब्लड बैंक डा0 विनय यादव द्वारा ब्लड बैंक में सम्पन्न हो रही समस्त अत्याधुनिक चिकित्सा वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा ब्लड बैंक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डा0 विनय द्वारा ब्लड बैंक भवन के विस्तार करने के सम्बन्ध में अपनी सहमति जताते हुए आदेशित किया कि अतिशीघ्र अभिलेख प्रस्तुत करे ताकि अग्रेत्तर कार्यवाही किया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा खुशी व्यक्त की गई कि आजमगढ़ ब्लड बैंक विभिन्न रक्त अवयवों को अलग करके एक यूनिट से 3-4 रोगियों की जान बचाने में सफल है ।
ब्लड बैंक शिविर में  लगभग 200 उत्साही युवा/रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमे  मुख्य रूप से विनय प्रकाश, राजेश सिंह, प्रभात रंजन सौम्या रंजन, आशीष, शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रिया, आदि मुख्य रक्त दाताआंे में से है। जिलाधिकारी द्वारा रक्तदान शिविर के अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में लगभग 180 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके तिवारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 वी0 राम, नगर पालिका अध्यक्षा इन्दिरा देवी जायसवाल आदि उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment