ग्रामीणों का गुस्सा देख कोटेदार फरार,डीएम से जांच की मांग ठेकमा/आजमगढ़। ठेकमा विकास खंड के ग्राम पंचायत भगवानपुर के ग्रामीणो ने दिसम्बर माह जून माह तक का राशन न मिलने से खफा हो गुरूवार को कोटेदार की दुकान पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए जांच की मांग किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हम लोगो द्वारा जब राशन की मांग की जाती है तब कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि प्रधानपति देंगे और जब प्रधान से हम गांव वासी मिले तो उन्होने कहा कि ज्यादा मत बोलो नही तो राशन कार्ड़ से नाम हटा दूंगा। प्रदर्शन के दौरान कोटेदार फरार हो गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कर उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। साथ प्रधान की जांच की कर कार्रवाई किया जायें। प्रदर्शन में रामअजोर,नामवर,प्यारे लाल,अनीता,रीता,उर्मिला,निशा,सरस्वती,दुलार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment