.

सगड़ी : अमन चैन व भाई चारे की दुआ के साथ मनी ईद

लाटघाट/आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया । इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे सबसे ज्यादा भीड़  नत्थूपुर गांव स्थित ईदगाह पर 14 गांव के लोगों ने नमाज अदा की। वहीं पर सभी दलों के नेताओं के बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ था। बधाई देने वालों में बसपा नेता संतोष सिंह उर्फ टीपू सिंह,प्रधान सुभान  , अरविंद जायसवाल, महा प्रधान राजेश यादव, राम आशीष यादव, ग्राम प्रधान अंजानशहीद सुभान  व प्रधान रउजा शाहीदीनन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं पर जीयनपुर बाजार में ईद पर नमाज अदा की गयी लोगो ने शन्ति: अमन चैन की दुआ की रोजा रखने वालो को नगर पंचायत  अध्यक्ष खुरमुल्लि गुप्ता  व पूर्व चेयरमैंन नन्दलाल यादव, हरिशंकर यादव , ज्ञानेन्द्र मिश्रा , अनुराग यादव ने बधाई दी । बिलरियागंज ,चांदपट्टी, रौनापार सहित पूरे क्षेत्रों में ईद की नमाज अदा की गई । सीओ सगड़ी सोहराब आलम ने  नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर ईद की सबको बधाई दी। जीयनपुर कोतवाल राजेश यादव ने सीओ सगड़ी सोहराब आलम को बधाई दी । पुलिस बल भारी  संख्या में तैनात थे । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment