.

चोरो ने उड़ाया डाकघर का जनरेटर,पुलिस की जांच जारी

रानी की सराय/आजमगढ़: निजामाबाद मोड़ पर डाक घर में चलने वाले जनरेटर को लबे रोड से चोर रात में उठा ले गये। प्रात:जानकारी होने पर पीडित ने सूचना पुलिस को दी। उक्त मोड़ पर डाक घर में क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी रोहत पुत्र दशरथ राय जनरेटर चलाता है। जनरेटर डाकघर के दूसरी पटरी पर रख कर चलता था। मंगलवार को रात में जनरेटर अपनी जगह खड़ा था। रात में ही चोर जनरेटर उठा ले गये। घटना की जानकारी सुबह होने पर पीडित ने सूचना पुलिस को दी। थाने से आई पुलिस ने मुआयना कर वापस लौट गई। जिस स्थान पर जनरेटर चोरी गया उस स्थान पर रात में पिकेट पर पुलिस रहते है इसके बावजूद चोर अपने मंसूबे में कामयाब रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment