सठियांव : आजमगढ़ : सावन की फुहारों के बीच बुधवार को दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के 220 डेलीगेट पदों के लिए मतदान में झमाझम वोटों और हल्की-फुलकी बहस के बीच और मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। मतदान को लेकर सुबह से सठियांव से लेकर चीनी मिल तक गहमा-गहमी बनी हुई थी। मतगणना के बाद दो पूर्व चेयरमैनों में से जहां एक चेयरमैन निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं एक ने अपने विरोधी को पराजित कर जीत हासिल की। दि किसान सहकारी चीनी मिल में संचालक मंडल के चुनाव के लिए बुधवार की सुबह नौ बजे से मतदान का कार्य शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला। मतदान के बीच में हल्की फुल्की झड़प भी हुई लेकिन मौके पर उपस्थित अधिकारियों और पुलिस बल ने मामले को शांत करा दिया। मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना का कार्य शुरू हुआ। परिणाम जब सामने आये तो सबसे ज्यादा रोचक लड़ाई डेलीगेट क्षेत्र सुराई, देवरिया खालसा, रानीपुर के साथ पूर्व उपसभापति रहे आनंद उपाध्याय के सिविल लाइन क्षेत्र में थीं। मतगणना में पूर्व उपसभापति आनंद उपाध्याय विजेता हुए । वहीं मतदान के दौरान जब सुराई गांव के मतदाता चंदन यादव वोट देने पहुंचे डेलीगेट उम्मीदवार चंद्रकेश यादव ने आपत्ति जताई कि चंदन सहकारी समिति के सदस्य हैं, वोट नहीं दे सकते , इस पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। लेकिन चुनाव अधिकारी एसडीएम सदर के हस्तक्षेप के बाद चंदन ने अपने मत का प्रयोग किया। मतगणना में दूसरे पूर्व उपसभापति यशवंत सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बताते चलें कि यही 220 डेलीगेट सदस्य 12 स्वतंत्र डायरेक्टर और एक सहकारी समिति के डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आया। क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष मुबारकपुर, दो प्लाटून पीएसी, 10 एसआई, 40 सिपाही, दो ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सठियांव पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ जमा था।
Blogger Comment
Facebook Comment