आजमगढ़ : सोमवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के हत्या एक मामले में बालदीन पुत्र श्याम प्यारे राजभर, निवासी-असरफपुर, उसरौटा, जनपद-जौनपुर द्वारा पुलिस को सुचना दिया गया कि उसकी बहन रीता उम्र-35 वर्ष की शादी पप्पू राजभर, निवासी-करूई, थाना-दीदारगंज, आजमगढ़ से लगभग-16 वर्ष पूर्व हुयी थी। आरोप लगाया की पप्पू एक शराबी किस्म का व्यक्ति है, वह अपनी पत्नी रीता को अक्सर मारता-पीटता तथा परेशान किया करता था और संदिग्ध परिस्थितियों में रीता की मौत हो गयी । इस पर थाना-दीदारगंज पर मु.अ.स. 93/16 धारा 302 भा.द.वि.,के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा दर्ज होते ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज द्वारा तत्काल शुरू कर दिया गया । इसी क्रम में बुधवार को दीदारगंज थानाध्यक्ष ने अभियुक्त पप्पू राजभर, निवासी-करूई, थाना-दीदारगंज, आजमगढ़ को पल्थी चैराहे से समय-03ः30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । पुलिस कप्तान अजय कुमार शाहनी ने दो दिनों के अंदर हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी पर दीदारगंज थाना पुलिस की सराहना की।
Blogger Comment
Facebook Comment