.

डोप टेस्ट में फंसे : पहलवान नरसिंह के समर्थन में उतरे छात्र

आजमगढ़। भारत  के अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान नरसिंह यादव को रियो ओलम्पिक खेल में भेजने  के समर्थन में छात्रों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर राष्ट्रपति को सम्बोधित समर्थन पत्र ज्ञापन डीएम को सौंपा। छात्रों ने जुनैदगंज स्थित कार्यालय पर शिब्ली कालेज के छात्रनेता हरिकेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की । संचालन छात्रनेता लालजीत यादव ने किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में हरिकेश यादव ने कहा कि नरसिंह को कुश्ती लड़ने के लिए रियो ओलम्पिक खेलों में जाने से रोकने के लिए उसके साथ साजिश की गयी है। इस प्रकार की साजिश पूर्वाेत्तर ही नहीं पूरे देश के साथ गद्दारी होगी। बतौर मुख्य अतिथि बैठक में आये शिब्ली कालेज के पूर्व अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने इसे सामन्ती सोच वाले अधिकारियों की सोची समझी साजिश बताया और कहा कि नरसिंह यादव साजिश का शिकार हुआ है। संतोष यादव डाल्टन ने कहा कि नरसिंह यादव के साथ न्याय नहीं हुआ तो वे आन्दोलन छेडेंगे। दिनेश यादव लीलापुर ने डोप प्रकरण की सीबीआई जाँच की माँग की। इस मौके पर अब्दुल्ला आजमी, सूरज कुमार राम, जितेन्द्र यादव, श्रवण यादव, पप्पू यादव, नीरज, क्षमेन्द्र विश्वकर्मा, अमित, चक्रवर्ती यादव उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment