आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में अवैध शराब/जहरीली शराब/तस्करी/बिक्री पर पूणतः प्रतिबन्ध लगाये जाने के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार क़ो गम्भीरपुर थानाध्यक्ष तेजबहादूर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर जौनपुर की तरफ से आ रहे है। इस सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस चिउटही मोेंड पर मयफोर्स पहुंची और जौनपुर की ओर से आ रही स्कार्पियों यूपी 50 ए 9098 को जब पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसमे 3000 बोतल शराब बरामद हुयी । पुलिस अधीक्षक ने अपने आवास पर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगो के पास से 3000 बोतल नकली शराब बरामद हुई है जिस पर बाम्बे स्पेशल विस्की का असली रैपर लगा हुआ है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि यह शराब हम लोग पतिराम यादव जो जौनपुर ज़िले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है वहां से लेकर आते है और माहुल निवासी रामचन्द्र व राम सिह, खानजाहॅपुर निवासी शैलेश और शेरजहाॅपुरअमर सिंह, निवासी- के घर देते थे जहाॅ से यह शराब फुटकर में बेची जाती थी। पुलिस अधीक्षक़ ने बताया कि पकड़ा गया अजय कुमार पुत्र राम बचन यादव व उमेश यादव पुत्र राम प्रताप यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के सरावा गांव के रहने वाले है।
Blogger Comment
Facebook Comment