.

लाटघाट : भाजपा ने बिजली दुर्व्यवस्था को लेकर उपकेन्द्र पर तालाबंदी किया , सौंपा ज्ञापन

लाटघाट : आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के लाटघाट विद्दुत उपकेन्द्र पर भाजपा जिला मंत्री संजय राय के नेतृत्व एस डी ओ को ज्ञापन सौपा गया । विद्दुत व्यवस्था को लेकर विगत 3 महीनो से लो वोल्टेज व् छेत्रिय समस्याओ को लेकर लाटघाट बाजार व् आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है जिसके फलस्वरुप आज भाजपा के बैनर तले ग्रामीण एकट्ठा हो कर विद्दुत उपकेन्द्र पर पहुँच तालाबंदी कर दिए। सूचना पाकर जीयनपुर उपकेंद्र के  अधिशासिय अभियंता कुबेरलाल ने मौके पर पहुँच जनाक्रोश को देखते हुए उनकी समस्याओ को हल करने का आश्वासन दिया । गौरतलब है की लाटघाट विद्दुत उपकेन्द्र से कैथौली , बरडीहा व् महुला फीडर संचालित होता है जिससे सैकड़ो गाँवो की बिजली व्यवस्था संचालित होती है । आये दिन कैथौली फीडर की ट्राली जलने व् जर्जर होने से पूरा बाजार व् आसपास के गाँवो की विद्दुत व्यवस्था ठप हो जाती है । लोगों ने मांगपत्र में मुख्य रूप से 20 वर्षो से कार्यरत कर्मचारी व् एक अन्य कर्मी द्वारा की जा रही अवैध् वसूली व् अनैतिक कार्यो की शिकायत  करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग व् कैथौली फीडर की मशीन जो जर्जर है को बदलने व् इसके अन्तर्गति आने वाले लोहिया , आंबेडकर व् जनेश्वर मिश्र गाँवो के जर्जर तार व् खंभों को बदलने तथा विद्दुत भवन जो जर्जर है उसके मरमत के लिए मांग की गयी है । प्रदर्शन में भाजपा नेता संजय राय के नेतृत्व में संजय राम , आशीष राय , दिनेश राय अंशु जायसवाल , सूरज मिश्र , ब्रम्हानंद राय , चंद्रकेश , गुड्डू यादव अखिला पाण्डेय गुड्डू राय , विनय तिवारी , रणजीत सिंह , बबलू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment