.

सगड़ी: बिजली को लेकर लोगो ने उपकेन्द्र पर जड़ा ताला, किया सड़क जाम

400 केवी का 15 दिन से जला है ट्रांसफार्मर सात वार्डो के 250 घरो में पसरा अँधेरा
सगड़ी/आजमगढ़ : जीयनपुर नगर पंचायत के 7 वार्डो में पिछले 15 दिनों से अंधेरा पसरा पड़ा है लोग अंधेरे और उमस भरी गर्मी में जीने को मजबूर है। बता दे कि सिनेमा हॉल के पास लगे 400 केवी का ट्रांसफार्मर 15 दिन पूर्व जल गया अधिकारियों के यहाँ कई बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिस से आक्रोशित होकर बुधवार को अपराह्न लगभ 2 बजे जीयनपुर नगर वासियों ने आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग पर मुख्य चौक जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझ बुझाकर जाम को समाप्त कराया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने  विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर पहुँच कर विद्युत उपकेंद्र के कक्ष में ताला बंद कर दिया और पूरी सप्लाई बंद करा कर विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए। नगर वासियों की मांग थी कि जब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जाता तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे ।
लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद अवर अभियंता द्वारा 650 केवी ट्रांसफार्मर लगाने की एस्टीमेट बनाकर वर्कशॉप को भेजा गया और तब से अब तक 15 दिन गुजर जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। लोड अधिक होने के कारण 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार जल जा रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं और गर्मी और अंधेरे में जीने को मजबूर है। वही लोगो के घरो में पानी की किल्लत बनी रह रही है। बिजली के आभाव में छोटे उद्योग - धंधे  भी नहीं चल रहे है। जिससे नगर पंचायत के समता नगर ,बाजार खास का आंशिक भाग, खानका बहरामपुर, नौशहरा, कुरेश नगर, आदर्श नगर आदि इलाकों के लगभग ढाई सौ घरों में अंधेरा पसरा हुआ है औैर 5000 से अधिक की आबादी बुरी तरह से प्रभावित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment