आजमगढ़ : किसान की पीड़ा को समझना और समझाना आसान नही है जैसे ही किसान खेत की सारी तैयारी के बाद बीज बोता है, सारी सृष्टि की ताकते किसान के विरोध में खड़ी हो जाती है। पल – पल समस्याओं से जूझता है किसान उनसे टक्कर लेकर किसान अपने उत्पादन को मडियो में ले जा पाता है लेकिन उसकी मेहनत को दुनिया की कोई ताकत धन्यवाद नही करती। उक्त दर्द के साथ मण्डी समिति बेलइसा में व्याप्त अनियमितताओं और क्रिया - कलापों के सम्बन्ध में आज उप निदेशक ( प्रशासन / विपणन ) अमिताभ शुक्ला से लघु सीमान्त किसानो का एक दल महेन्द्र मौर्य के नेतृत्व मिला | किसानो ने कहा कि बरसात के दिनों में आम जनता के साथ ही पल्लेदारों को काम करना मुश्किल हो जाता है | महेन्द्र मौर्य द्वारा मंडी समिति के समस्याओं से सम्बन्धित 45 पेजों के पत्रक से साथ आवेदन पत्र दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसके साथ ही बेलइसा मण्डी की समस्याओं से कैसे निजात पाया जाए इसकी भी जानकारी के साथ ही उन्होंने मांग किया कि बड़े व्यापारियों को बैठने , लेन – देन और सुरक्षा की दृष्टि से एक नक्शे में मंडी का माडल बनाया जाए जैसा की राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर मंडी में किया गया है। यह बात उन्होंने उच्च अधिकारी के सामने रखी | उप निदेशक अमिताभ शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में जो भी मण्डी में समस्याए है जो तुरन्त हल होने वाली है उसको पन्द्रह दिन के अन्दर कार्यवाही करके उसका निस्तारण करवा दूंगा बाकी समस्याओं के लिए उन्होंने कुछ समय माँगा है और जांच का आश्वासन भी दिया |
Blogger Comment
Facebook Comment