.

तहसील दिवस - शिकायत कर्ता की समस्या का समाधान , निष्पक्ष , पारदर्शी एवं समय से हो - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 05 जुलाई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील सगड़ी में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में अधिक से अधिक शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हो तो चिन्ता की बात नही है। लेकिन एक ही शिकायत के कई बार शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है यह चिन्ता की बात है। उन्होने कहा कि एक ही समस्या पर बार-बार शिकायत कर्ताओं को चक्कर काटना पड़ता है जो बिल्कुल ही गलत है। उन्होेने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण समय-सीमा के अन्दर होने चाहिए। जो भी निस्तारण हो वह पारदर्शी हो ताकि बार-बार शिकायत का मौका शिकायत कर्ताओं का न मिले। उन्होने कहा कि इसकी मानीटरिंग मेरे द्वारा भी की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने कानूनगो और लेखपालों को हिदायत देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व से सम्बन्धित आते है यदि सन्तोषजनक शिकायतों का निस्तारण लेखपाल और कानूनगों मिलकर नही करते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने तहसीलदार एवं अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि महुला गढ़वल बांध के बन्धे की रोड जहां-तहां टूटी है उसे जांच करते हुए तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें। एक फरियादी द्वारा बताया गया कि परिवार रजिस्टर में गलत नाम चढ़ गया है उसी के आधार पर पासपोर्ट भी बन गया है। इस पर उन्होने सम्बन्धित कानूनगो को जांच करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा ने भी फरियादियों के आवेदन पत्रों का मौेके पर निस्तारण किया तथा सम्बन्धितों को भी शिकायती आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
तहसील दिवस सगड़ी में  कुल 112 शिकायती आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी ने बड़े ही सहजभाव से लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी को इस आशय से उपलब्घ कराये कि 15 दिन के अन्दर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें । तहसील दिवस में कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें राजस्व के 74, पुलिस के 10, विकास विभाग के 07, तथा अन्य विभागों के 21 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 08 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराये कि मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि जो भी कार्यवाही करें वह निष्पक्ष भाव से करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, एसपी अजय कुमार साहनी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विरेन्द्र कुमार गुप्ता , मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सगड़ी सीपी सरोज, तहसीलदार शिवधर चैरसिया सहित जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला विकलांग अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप निदेशक कृषि आरके मौर्य, अधि0 अधिकारी डूडा हरेराम यादव, अधि0 अभियन्ता विद्युत, सिचाई, बाढ़ खण्ड, तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित थानाध्यक्ष उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment