.

बैकुंठ द्वार मंदिर ब्रह्मस्थान की महंत रामचरन दास को मिली गद्दी

आजमगढ़: बैंकुंठ द्वार मंदिर ब्रह्मस्थान के महंथ प्रभुदास महाराज के निधन के बाद सोमवार को बैकुंठ द्वार मंदिर ब्रह्मस्थान के महंत रामचरन दास की ताजपोशी काशी, अयोध्या, मंडल के संतों की उपस्थिति में की गई। इस दौरान क्षेत्र के लोग भी उपस्थित थे। बता दें कि प्रभुदास महाराज के निधन के कारण यह स्थान रिक्त चल रहा था। एक वर्ष पूर्व ही अपना उत्तराधिकारी रामचरन दास महाराज को नियुक्त कर दिए थे। आज उन्हीं के आदेशों के तहत तिलक लगाकर रामचरन दास को गद्दी पर आसीन किया गया। इस अवस पर महंत रामप्रसाद दास महाराज शेरपुर कुटी, अखिलेश्वर दास महाराज अयोध्या, बृजबिहारी दस, दशरथ दास, हरिप्रसाद दास, रामबदन दास, नगीना दास, दीपचंद्र सेठ, घुट्टूर सेठ, संजय गुप्ता, अर¨वद जायसवाल, राममूरत पहलवान, मुन्नर यादव, सुरेश प्रधान, बृजराज मौर्य, बृजभान यादव, रामदर्शन यादव, सुनील यादव, पवन यादव, तेज प्रताप यादव उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment