.

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो की मौत, एक गिरफ्तार

आजमगढ़: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बा निवासी शांति (35) पत्नी संजय यादव सोमवार की शाम अपने घर कस्बा स्थित सिनेमा हाल के निकट टहलते हुए पहुंची तभी एक बाइक से उनको धक्का लग गया। जिससे वह गिर गयी और उनको गम्भीर चोट आयी। दुर्घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले आये जहां उसकी हालत चिन्ताजनक देखकर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे एम्बुलेन्स से ले जा रहे थे कि  रास्ते में ही शांति की मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में मृतका के पति संजय यादव ने हरसिंगपुर गांव निवासी रजनीश पुत्र कैलश के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
वही दूसरी तरफ सरायमीर थाना क्षेत्र के सुनरी गांव निवासी एजाज अहमद उर्फ मोअज्जम अपनी बाइक से सोमवार की शाम सरायमीर कस्बा कुछ काम से गया था और वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में बारिश होने के कारण वह रूक गया और बारिश बंद होने पर पुनः घर के लिए रवाना हुआ कि तभी बस्ती मोड़ के पास वह फिसल कर गिर गया और पीछे से आ रही गांव के ही शाह आलम पुत्र बदरूद्वीन की बाइक उसके उर चढ़ गयी और सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। चूंकि दोनों एक ही गांव के थे इसी लिए आपसी सहमति के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment