आजमगढ़: अपना घर परिवार छोड़कर विदेश कमाने निकले व्यक्ति की एक सप्ताह पूर्व तबियत खराब हो जाने से मौत हो गयी। अब उसके परिजन आर्थिक मदद व शव पाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेढ़री गांव निवासी सीताराम यादव पुत्र कोमल यादव 30 अक्टूबर 2014 को शारजाह इनवरो टेक कम्पनी में लेबर वीजा पर काम करने के लिए गया था। जहां वह कार्य भी कर रहा था। 26 जून 2016 को अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी। लोग उसे अस्पताल ले गये लेकिन उसे बचाया नही जा सका और उसकी मौत हो गयी। अब उसकी पत्नी किसमत्ती देवी अपनी पांच बच्चियों और एक लड़के के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और आर्थिक मदद व पति के शव की मांग की तथा इसके लिए उसने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
Blogger Comment
Facebook Comment