.

बीएलओ की ड्यूटी न करने पर उत्पीड़न हुआ तो आन्दोलन करेंगे शिक्षक- प्राथमिक शिक्षक संघ

आजमगढ़। बीएलओ की ड्यूटी न करने पर कार्यवाही किया गया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चुप नहीं बैठेगा होगा आन्दोलन । उक्त बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता साइलेंस ने मंगलवार को मेहता पार्क में आयोजित संघ की बैठक कर सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर क्षेत्र की शिक्षिकाओं को बीएलओ की ड्यूटी न करने पर उनके खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की गयी तो संघ इस मामले को गम्भीर रूप से लेगा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला प्रशासन के खिलाफ धरना - प्रदर्शन करेगा। अनीता साइलेंस ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन को जानकारी देते हुए कहा कि 6-14 वर्ष के बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन करने का प्रयास जनपदीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम की मंशा के विपरीत है। शिक्षकों  बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ ही जुड़ा है यदि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया तो संघ आन्दोलन को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। अनीता साइलेंस ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सारे नियम कानून की धज्जियों उड़ाते हुए जनपद में सैकड़ों स्थानान्तरण किया है। जिससे जनपद के बहुत से विद्यालय एकल एवं शून्य हो गये है। जनपद के तमाम फर्जी कार्याें की जांच होनी चाहिए यह गम्भीर  मामला है। बैठक में कमलेश यादव, योगेन्द्र यादव, आशुतोष सिंह, मनोज कुमार त्रिपाठी, शैलेन्द्र उपाघ्याय, बृजेश यादव, शिवचन्द यादव,  विनोद सिंह, संतोष सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment