सठियांव (आज़मगढ़) 19 जुलाई। अल्जामियतुल अशरफिया हास्पिटल मुबारकपुर में मंगलवार को हज पर जाने वाले 137 हाजियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान जनपद के डिप्टी सीएमओ डाक्टर परवेज अख्तर की टीम ने टीकाकरण किया। अल्जामियतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी स्थित हास्पिटल में मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डाक्टर परवेज अख्तर के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैम्प लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, उसके बाद हज पर जाने वाल 137 हाजियों को मस्तिष्क ज्वर, इन्फ्लूएंजा, पीलिया, कालरा, पोलियो आदि का टीका लगाया गया। इसके पूर्व मुफ्ती मुहम्मद नसीमुल कादरी ने हाजियों को प्रशिक्षण भी दिया। शिविर में मुख्य रूप से डा. स्वपनिल सिंह, डा. विधान चन्द विश्वास, डा. अब्दुल अजीज, डा. नेयाज अहमद, डा. कलीम अहमद अंसारी के अलावा फार्मासिस्ट अशोक भारती, उमेश सिंह, गिरिजा शंकर, सुनीता यादव, सुप्रिया गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment