आजमगढ़ :शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के पुलिस मुखिया जाविद अहमद द्वारा जारी फरमान के अनुपालन में जनपद में सोमवार को पुलिस व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दस लोग गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। उनके कब्जे से सौ लीटर कच्ची शराब तथा 41 शीशी मिलावटी शराब बरामद की गई। जहानागंज थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम मुबारकपुर क्षेत्र के महरूपुर निवासी रामलोचन एवं स्थानीय रानीपुर धरवारा निवासी लालसा राम को गिरफ्तार कर 20 लीटर शराब बरामद किया। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के मोहब्बतपुर ग्राम निवासी मुंसी राजभर एवं रसूलपुर लोहरा निवासी संजय यादव को दस-दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरदह थाने की पुलिस ने स्थानीय निवासी संतलाल को दस लीटर शराब तथा तहबरपुर पुलिस ने क्षेत्र के सेखवलिया ग्राम निवासी विश्वनाथ यादव को 21 शीशी शराब के साथ पकड़ा। अहरौला थाने की पुलिस ने स्थानीय मोलनापुर निवासी इंद्रेश राजभर को दस लीटर तथा खजुरी धनेज पट्टी निवासी घनश्याम प्रजापति को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। कप्तानगंज पुलिस ने स्थानीय कस्बा निवासी रामप्रसाद को दस लीटर शराब के साथ तथा निजामाबाद पुलिस ने क्षेत्र के शेखपुर दाउद निवासी महिला सीता देवी को 20 शीशी मिलावटी शराब के साथ धर दबोचा।
Blogger Comment
Facebook Comment