.

.

.

.
.

पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में शिक्षक

आजमगढ़.: नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ई-पेमेंट से भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने से शिक्षकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शिक्षक सरकार से दो-दो हाथ करने का मन बना रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ रविवार को डीएवी इंटर कालेज में बैठक कर मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की। आगामी 4 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने का आह्वान किया। प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षक हितों को लेकर गंभीर नहीं है। शिक्षकों की अनदेखी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करे। वित्त विहीन शिक्षकों को ईपेमेंट द्वारा भुगतान किया जाय, अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, व्यवसायिक शिक्षकों का समायोजन, राजकीय कर्मचारियों की तरह माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा की मांग को लेकर संगठन आगामी 4 अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना देगा। अधिक से अधिक शिक्षक धरने में भाग लेकर सरकार पर दबाव बनायें। जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि पदोन्नति विनियमितीकरण, पेंशन, जीपीएफ आदि मुद्दों को लेकर नरेंद्र सिंह अगुवाई में संगठन संघर्ष कर कुछ प्रकरणों का निस्तारण कराया जाय, आगे भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेश पांडेय, राजेश कुमार राय, वीरेंद्र, रामनगीना पांडेय, हरिकेश, उदयभान सिंह, वीरेंद्र त्यागी, उग्रसेन सिंह, चित्रसेन सिंह, मान बहादुर सिंह, रामसुभाव यादव, विनोद सिंह, लव कुमारी, बेचू सरोज, जितेंद्र पांडेय, विद्याधर, दिनेश सिंह, रवि राय, संजय, आलोक कुमार, अरूणकांत, हरिहर, दीपक आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment