.

.

.

.
.

जल जमाव और मच्छरों के प्रकोप से बदतर हो गए हैं सरायमीर के हालात

 

आजमगढ़ : कभी पूर्वांचल का मिनि दुबई कहा जाने वाले कस्बा सरायमीर का हाल अब बदतर होता जा रहा । सरायमीर नगर पंचायत में वर्तमान समय हो रही बरसात के पानी की निकासी की समुचित ब्यवस्था न होने से जलजमाव हो गया है।  नालियों में जाम पानी से उठ रही बदबू व  मच्छरों का प्रकोप इस कदर है की लोगों का जीना दुस्वार है । मच्छरों के काटने व गन्दगी के चलते लोग बीमार हो रहे है। क्षेत्र के पोखरियों पर भू मार्फियों द्वारा कब्जा कर भवन बना लेने के चलते पानी निकासी की समस्या पैदा हुई है और अब सरायमीर रेलवे स्टेशन व थाने की बाउन्डरी से लगे काफी बड़े भू भाग में गन्दा पानी फैला हुआ है। नगर पंचायत में फागिंग मशीन होने बावजूद दवाओं का छिड़काव भी काफी समय से नहीं किया गया। मशीन खरीदने में तो बहुत तेजी की गयी परन्तु उसके उपयोग पर खमोशी से प्रश्न चिन्ह लगा हैं । जिम्मेदार कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं  या नेटवर्क से बहार ही रहते हैं । अधिकारी तो अधिकारी पर चुनावी वर्ष में नेताओं की भी इस की सुधि नहीं है ,जब कि सरायमीर पुलिस बूथ के पास सभी पार्टियों के नेता व उनके विधायक बैठतें है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment