आजमगढ़ : एसपी यातायात हफीजुर्रहमान ने रविवार को महिला अस्पताल में अवैध रूप से खड़ी चार पहिया गाड़ियों को हटवाया। क्रेन से सभी गाड़ियों को उठवाकर सीधे कोतवाली भेज दिया गया। इसे लेकर हड़कंप की स्थिति व्याप्त रही। एसपी ने यह भी कहा कि महिला अस्पताल में अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस की तैनाती की जाएगी। बता दें कि कई वर्षों से महिला अस्पताल में अवैध रूप से चार पहिया वाहन खड़े थे। इन्हें हटाया नहीं जा रहा था। कई बार इसकी शिकायत महिला सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन से किया था लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बीच रविवार को एसपी यातायात अस्पताल पहुंचे और सीएमएस से सारी जानकारी ली। इसके बाद यातायात पुलिस को बुलाकर गाड़ियों को चिह्नित करवाया। फिर नगर पालिका से क्रेन मंगवा कर सभी गाड़ियों को ¨खचवाया और कोतवाली में सीज कर दिया। एसपी यातायात ने बताया कि महिला अस्पताल में अराजक तत्वों की भरमार है। आएदिन घटनाएं होती रहती है। ऐसे में यहां पर पुलिस की तैनात की जाएगी। पुलिस महिला अस्पताल में हर आने-जाने वाले के गतिविधियों पर नजर रखेगी। इस अवसर पर सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल, टीएसआई जयप्रकाश यादव, हमराही मुन्ना यादव, अजीत उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment