आजमगढ़। बीएलओ ड्यूटी के विरोध में बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय पर अध्यापको ने प्रदर्शन किया और कहा कि हम लोग किसी भी कीमत पर बीएलओ ड्यूटी नहीं करेंगे क्योंकि यह शासनादेश के खिलाफ है। उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्षा अनीता साइलेस यादव ने कहा कि इस समय नामांकन, स्कूल चलो अभियान, अभिभावकों से सम्पर्क जैसे कार्यक्रम में अध्यापक लगे है। बच्चों को किताब न मिलने के कारण वह अनेक सामाजिक प्रश्नों से जूझ रहे है। अध्यापकों के सहयोग के उलट अधिकारी उस पर गैर शैक्षणिक कार्य का बोझ डालकर शिक्षण कार्य प्रभावित करने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि संगठन ऐसे कार्यो का बहिष्कार करता है जो शिक्षा की गुणवत्ता बर्बाद कर रहे है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, शिक्षक किसी तरह अपना सहयोग देकर शिक्षण का कार्य कर रहा है। जिलाध्यक्षा ने शिक्षकों से अपील किया कि वह सिर्फ इस समय पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। इस दौरान शिक्षक कमलेश कुमार यादव, रामप्रकाश सिंह, रेनू, रेहाना, शालिनी, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, अतुल यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment