गावं में सम्पर्क मार्ग डूबा,ग्रामीण भी पानी से गुजर रहे लाटघाट/आजमगढ़ । सगड़ी तहसील में घाघरा नदी में तेजी से बढ़ रहा जल स्तर स्थानीय ग्रामीणों में समस्या उतपन्न होता जा रहा है। पानी से रास्ते हुए जलमग्न लोगोँ का जीवन त्रस्त। पानी भर जाने से खेती व आमजीवन प्रभावित हुआ। बताया जाता है कि नेपाल से छोड़े गए पानी से जल स्तर तेजी से बढ़ा जिससें मैदानी इलाकों को अपने आगोश में ले लेगी बाढ़ , देवाराखासराजा ,बांका , बुढनंपट्टी , चक्की हाजी , सोनोरा, मानिकपुर, मसुरियापुर, हाजीपुर, झनझन पुर आदि गांवो का बढ़ा से परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा अभी उचित व्यवस्था नही की जा सकी अभी तक नजर रख मात्र सममस्या को देखने का कार्य हुआ उसके उपाय नजर नही आ रहे । जबकि डिघिया का खतरा बिंदु 70.40 है जिसको सुबह 8 बजे 69.87 व शाम 4 बजे 70 तक पहुँचा । वहीँ बदरहुआ पर सुबह 8 बजे 70.66 व शाम 4 बजे 70.88 तक पहुँच गयी है । प्रति घंटे एक सेमी से ज्यादा की गति से नदी का जल स्तर बढ़ रहा है ।
Blogger Comment
Facebook Comment