.

जीयनपुर : रोजा इफ्तार में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया

जीयनपुर : सगड़ी क्षेत्र के जैस पब्लिक स्कूल केशाेपुर अंजानशहीद में मंगलवार की शाम राेजा-इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया। जिसमें मुसलमानों के अलावा हिंदुओं ने भारी संख्या में भाग लेकर भाईचारे का संदेश दिया। मुख्य अतिथि इंडो अरब एसाेशिएसन संरक्षक व अखिल विश्व क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष डाक्टर केएन सिंह कहा कि अध्यात्म से आधुनिकता की तरफ चलने की जरूरत है। तभी हमारी व देश की तरक्की हाेगी। कहा जब देश तरक्की करेगा ताे हम सभी की तरक्की हाेगी। कहा की हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का मिसाल है। भारत ही एेसा देश है जहां हर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक साथ रह कर भाई चारा की मिसाल पेश करते है। उर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने कहा कि राेजा-इफ्तार से आपसी भाईचारा काे बढ़ावा मिलता है। एेसे आयाेजन हर जगह हाेना चाहिए क्याें कि त्योहार आपसी आपसी भाईचारा के साथ एकता काे बढ़ावा देते है। इस दाैरान बजरंग त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द जायसवाल, बसपा नेता संताेष सिंह टीपू, शिक्षक नेता रामजन्म सिंह, विश्वप्रकाश उर्फ मुन्नू सिंह, डाक्टर राजेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, मिर्जा आरिफ बेग, इम्तियाज, मधुसूदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, डाक्टर असद इद्रीश आदि उपस्थित रहे। विद्दालय के प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग ने आगत जनाें के प्रति आभार व्यक्त किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment