आजमगढ़ : आम ताैर पर देखा गया है कि काम का ज्यादा भार हाेने के चलते दैनिक क्रिया के समय निकाल पाना भी संभव नहीं है। एेसे में बुधवार काे महराजगंज थानाध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी के नेतृत्व में पचास पुलिस कर्मियों ने गाेपी साव के पाेखरे की साफ सफाई करना शुरु किया। सफाई की जानकारी पर पहुंचे नगर चेयरमैन सीताराम कांदू व प्रताप पुर गांव के प्रधान पुत्र मनीष सिंह व जिला पंचायत सदस्य जीतबहादुर यादव भी सफाई में लग गए। सफाई का नतीजा रहा कि चार घंटे की सफाई के बाद पाेखरा चमकने लगा। इस दाैरान थानाध्यक्ष ने कहा कि जल संरक्षण अभियान की प्रेरणा है कि हम लाेगाें ने पाेखरे की कर स्वच्छता का संदेश दिया ताकि लाेग जागरूक हाे सके। इस दाैरान साेनू कुमार, काली शंकर तिवारी, ज्ञानचंद शुक्ल, शिवसरन चाैहान, अनिल कुमार मिश्र, राजेश पांडेय, राममिलन यादव, नेबूलाल आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment