शाहगढ़/आजमगढ़। दि किसान चीनी मिल सठियांव में डेलीगेट चुनाव हेतुु कुल 220 पदों के लिए मात्र 202 आवेदन 180 नामांकन पत्र जमा किये गये थे। नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को प्रात: 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चला। इस दौरान उकरौड़ा संचालक मण्डल से एक प्रत्याशी परिषदीय विद्यालय का शिक्षक होते हुये भी नामांकन किया था, जिससे जांच प्रक्रिया घण्टों बाधित रही है और प्रत्याशी एवं समर्थकों ने जम कर बहसबाजी की। चीनी मिल के पुन: चालु होने के लगभग चार माह बाद सरकार की मंशा के मुताबिक डेलीगेट इलेक्शन के 220 व 13 संचालक पदों तिथि आगामी 27 जुलाई को प्रात: 09:00 बजे से शाम चार बचे तक होना तय पाया है। जिस हेतु 180 नामांकन पत्र जमा किये। नमांकन पत्रों के जांचोपरान्त संचालक मण्डल उकरौड़ा में डेलीगेट पद बेलईसा के नामांकन पत्र पर आपत्ति होने पर जांच में पाया गया कि उक्त पद हेतु नामांकन पत्र जमा करने वाला प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह पुत्र संत प्रसाद सिंह मुहम्मदपुर ब्लाक क्षेत्र में एबीआरसी पद पर तैनात है, जिसको लेकर प्रत्याशी समर्थकों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के बीच घण्टों बहस चलती रही है, जिससे जांच प्रक्रिया बुरी तरह प्रभवित हुयी। संचालक मण्डल क्षेत्र सुराई के पाही डेलीगेट पद हेतु एक प्रत्याशी दो नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था, जिसे जांच में एक अवैध घोषित कर दिया गया। इस प्रकार कुल 178 वैध नामांकन पत्रों की घोषणा कर चीनी मिल प्रांगण में सूची चस्पा करदी गयी। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी अमृत लाल बिन्द ने बताया कि चीनी मिल में चुनाव की तिथि घोषित करदी गयी है। चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। कल से सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैरिकेटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पर्चों की जांच कर वैध 178 पर्चे वैध पाये गये। 23 जुलाई को पर्चा वापसी और दोपहर दो बजे प्रत्याशियों को चुनाव निशान आवंटित कर दिया जायेगा। चीनी मिल सठियांव के पुन: चालू होने के उपरान्त प्रथम बार 220 डेलीगेट पदों हेतु पर्चा दाखिला व पर्चा जांच प्रक्रिया पूर्ण कर 178 वैध पर्चों की घोषणा की जा चुका है। जन चचार्ओं के मुताबिक कुछ पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी घोषित होने हैं तो कुछ पदों पर प्रत्याशियों को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद चुनाव निशान में किसी को शेर तो किसी को मोटर कार, अलमारी, घोड़ा तो छाता आदि निशान आवंटित होंगे और इन्हीं निशानों पर ही प्रत्याशियों को अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करनी होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment