आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रामजनम सिंह गुट द्वारा अपनी माँगों के समर्थन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चलाया जा रहा धरना कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। अपने सम्बोधन में संघ के जिलाध्यक्ष इरफान अहमद ने कहा कि जिलाविद्यालय निरीक्षक की दम्भी प्रवृत्ति के कारण शिक्षक समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। शिक्षक धरना दे रहे है और कार्यालय में बैठे अधिकारी को शिक्षकों की समस्या सुनने की फ़ुर्सत नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले का शिक्षक जून माह से वेतन से वंचित है और ईद जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर भी उसे वेतन नहीं दिया गया जबकि वेतन वितरण अधिनियम में स्पष्ट प्राधवान किया गया है। कि शिक्षकों कर्मचारियों का वेतन किसी भी माह में 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से वितरित कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि डीआईओएस कार्यालय अधिनियमित व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा रहा है। संघ नियमों की परिधि में शान्तिपूर्ण ढंग से अपना धरना समस्याओं के निदान तक जारी रखेगा। इस मौके पर जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह सहित वीरेन्द्र सिंह, शेर बहादुर यादव, जीरा बहादुर यादव, प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप सिंह, जनार्दन सिंह, श्याम नरायन सिंह, मु. तारीक आदि शिक्षक उपस्थित रहे। धरना कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment