लाटघाट/सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के केवतहिया पुल पर एक सप्ताह से कुछ मनबढ़ किस्म के युवको द्वारा पढने को जाती छात्राआें पर फब्तियां कसना व पुल पर स्टंट करना शुक्रवार को उस वक्त युवको पर भारी पड़ा जब रौनापार थानाध्यक्ष अपने लाव लश्कर के साथ पुल पर पहुंचे और स्टंट कर रहे युवको को पुलिस ने पकड़ा कर रौनापार थाने ले गई। सूत्रों के अनुसार पकड़े गये युवक आये दिन छात्राआें पर फब्तियां कसते थे जिससें छात्राएं परेशान हो गई थी। इस संबध में पूछे जाने पर रौनापार थानाध्यक्ष परमानन्द द्विवेद्वी ने बताया कि ग्रमीणों के द्वारा शिकायत मिली थी कि कुछ मनबढ़ छह सात की संख्या मेें युवक स्कूल जाते वक्त छात्राआें को अशब्दों का प्रयोग करतें है जिससें छात्राएं परेशान हो जाती है। शुक्र वार को पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी युवको को स्टंट करते समय पकड़ ली और थाने लाकर बैठा दिया गया और उनके परिजनों को फोन करके बुलाया गया। परिजन आये और माफीनामा लिखवा कर उन्हे छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार पिछले साल इसी प्रकार उसी स्थान पर एक युवक की जान चली गयी थी। स्ंटट करने वाले युवको में तीन चार लोगो को तैरना भी नही आता था । जो कि बाढ़ के पानीमें स्टंट कर रहे थे। उनकी इस प्रकार की गतिविधि जानलेवा साबित हो सकती है।
Blogger Comment
Facebook Comment