आजमगढ़। जिले में स्कूल के लिए निकले छात्र स्कूल लेट से पहुंचे और जब स्कूल में प्रवेश नही हुआ तो वह नदी नहाने चले गये जहां तीन छात्रों में से दो को तो सकुशल निकाल लिया गया लेकिन एक छात्र अभी भी लापता है। पुलिस व गोताखोर छात्र के तलाश में लगें है। आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी गुलामी का पूरा निवासी आशुतोष कुमार मिश्र (14) पुत्र उमेश मिश्र, कोट मोहल्ला निवासी अकीब (13) पुत्र नेसार व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट निवासी शिवम 14 पुत्र कृष्णानंद तीनों कक्षा 10 के छात्र है और शहर के एलवल स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ते है। तीनो छात्र सोमवार को स्कूटी से स्कूल के लिए निकले और स्कूल का गेट बंद होने पर एक छात्र अपने दोस्त के यहां चलने की बात कहा और तीनों छात्र स्कूटी पर सवार होकर धूमते धूमते बम्हौर पहुंचे और तमसा नदी में नहाने लगे। इस दौरान तीनों छात्र डूबने लगे और स्थानीय लोगों की मदद से दो छात्रों को तो बचा लिया गया लेकिन एक छात्र गहरे पानी में समा गया। गायब छात्र की तलाश पुलिस व गोताखोर कर रहे है लेकिन अभी तक छात्र नही मिला। लापता छात्र आशुतोष के पिता उमेश का कहना है कि वह गाजीपुर जनपद का मूल निवासी है और नगर के हर्रा की चुंगी पर रहता है। उसका पुत्र और तीन छात्र देर से स्कूल में प्रवेश न मिलने के बाद बम्हौर आ गये और नहाने लगे जिसमें दो छात्रों को तो लोगों ने बचा लिया लेकिन उसका पुत्र अभी भी लापता है। वहीँ छात्र शिवम का कहना है कि वह स्कूल गये लेकिन गेट बंद होने पर वह लोग घूमने निकल गये और यहां आये नहाने लगे पानी तेज था जिसमें वह बह गया।
Blogger Comment
Facebook Comment