आजमगढ़। जिला अस्पताल की व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा है। गम्भीर बीमारी से ग्रसित विकलांग युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार में देरी होने के कारण किशोर की मौत हो गयी। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद नकिहवा ग्राम निवासी चंद्रेश (17) पुत्र त्रिलोकी विकलांगता के साथ ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था। रविवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गये। आरोप है कि बीमार चंद्रेश के उपचार में देरी हो गयी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस बात को लेकर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के प्रषासन के समझाने-बुझाने के बाद हंगामा कर रहे लोग किसी तरह शांत हुए और इस संबंध में मृतक पक्ष के लोग जिलाधिकारी से मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment