मुबारकपुर/ आजमगढ़ : मुबारकपुर के मलिक सुदनी गांव में 20 करोड़ की लागत से निर्मित 132 केवीए बिजली घर के धीमी गति से निर्माण कार्य की खबर मिलने के बाद रविवार की देर रात प्रदेश सरकार के शिक्षा व ऊर्जा राज्यमंत्री वसीम अहमद पहुंचे जिससे निर्माण स्थल पर अफरा तफ़री मच गयी । उन्होंने मौके पर निर्माण इकाई के लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह बिजली घर हर हाल में अक्टूबर 2016 में पूर्ण कराना है चाहे जैसे भी हो, ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व से सपा सरकार द्वारा 20 करोड़ की लागत से पांच बीघा भूमि पर निर्माण शुरू कराया गया था परन्तु उसके बाद से बहुत ही धीमी गति से निर्माण कार्य हो रहा है जिसकी जानकारी होने के बाद ऊर्जा राज्यमंत्री मंत्री वसीम अहमद ने दौरा कर कड़ी नाराज़गी जताई और दो दिन के अंदर लखनऊ कार्यालय में निर्माण कर्ता कम्पनी के लोगों को तलब किया है जिससे हड़कम्प मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह अब तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था मगर ऐसा नहीं हुआ इससे साफ़ लगता है कि लापरवाही हो रही है, गुणवत्ता की कोई समझोता नहीं होगा। बता दे कि रेशम नगरी मुबारकपुर व आस-पास के क्षेत्रों में बिजली की उचित सहूलत देने हेतु दो वर्ष पूर्व सपा सरकार ने 20 करोड़ की लागत से 132 केवीए बिजली घर की बुनियाद रखी थी और एलान हुआ था कि यह बिजली घर एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा परन्तु दो वर्ष में मात्र अभी तक चारों तरफ दिवार ही खड़ी हो सकी है जिससे लोगों में भारी गुस्सा व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment