.

जीयनपुर :पाैध राेपड़ के साथ बच्चों में फल का हुआ वितरण

स्वास्थ के लिए भाेजन के साथ फल जरूरी

जीयनपुर : हरैया ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाजार गाेसाई में साेमवार काे खंड विकास अधिकारी रामदरश चाैधरी व प्रधान संघ के जिला प्रभारी लाैहर यादव ने विद्यालय के बच्‍चों में फल वितरित किया वही विद्यालय के प्रांगण में पाैध राेपड़ कर पर्यावरण के बारे में लाेगाें काे जागरूक किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि भाेजन के साथ बच्‍चों काे फल मिलेगा ताे इससे शरीर जहां स्वस्थ हाेगा वहीं बच्‍चों के बुद्धि का तेजी से विकास हाेगा। कहा कि सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा पाैध का राेपड़ किया जाय जिससे पर्यावरण का संतुलन ठीक रहे। लाैहर यादव ने कहा की सरकार ने जाे बच्‍चों काे फल देना शुरू किया है। जाे सराहनीय है। इससे गरीब बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा आैर पढ़ने में मन लगेगा। इस दाैरान प्रधानाध्यापक कपिलदेव यादव, बीआरसी आलोक राय, एबीआरसी रामनिवास यादव, प्रधान फाैजदार राम, रामनगीना, रामानंद, रामविजय, सुनील, दिलीप कुमार, लालबहादुर, शकुन्तला, सराेज व प्रधान रामनिवास यादव आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में अजमतगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खतीबपुर में प्रधान राजेश यादव व प्रधानाध्यापक अब्दुल तैयब चिस्ती ने बच्चों में फल का वितरण किया। इस दाैरान शिक्षक मलिक जाैहर, अदील, अफ्तर, कुलसुम, वंदना, सुनीता आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment