.

नदी में लापता छात्र का शव मिला , शोक की लहर

आजमगढ़। स्कूल लेट से पहुंचने पर स्कूल का गेट बंद होने के बाद सोमवार को कक्षा 10 के तीन छात्र मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास स्थित तमसा नदी में नहाने लगे जिसमें से दो छात्रों को तो बचा लिया गया लेकिन एक लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद वह सोमवार को नहीं मिल सका था।  मंगलवार को उसका  शव मंगलवार को गुजरपार गांव स्थित पुल के समीप बरामद हुआ।
बता दे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी गुलामी का पूरा निवासी आशुतोष कुमार मिश्र (14) पुत्र उमेश मिश्र, कोट मोहल्ला निवासी अकीब (13) पुत्र नेसार व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट निवासी शिवम (14) पुत्र कृष्णानंद तीनों कक्षा 10 के छात्र है और शहर के एलवल स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ते है। तीनो छात्र सोमवार को स्कूटी से स्कूल के लिए निकले और स्कूल का गेट बंद होने पर एक छात्र अपने दोस्त के यहां चलने की बात कहा और तीनों छात्र स्कूटी पर सवार होकर धूमते धूमते बम्हौर पहुंचे और तमसा नदी में नहाने लगे। इस दौरान तीनों छात्र डूबने लगे और स्थानीय लोगों की मदद से दो छात्रों को तो बचा लिया गया लेकिन एक छात्र आशुतोष गहरे पानी में समा गया। शिवम व अकबर ने आशुतोष के डूबने की खबर उसके परिजनों को दी। जानकारी के बाद पुलिस व परिजनों द्वारा नदी में लापता हुए आशुतोष की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार को आशुतोष की लाश गुजरपार पुल के समीप नदी में उतराई मिली। जिसक सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी आशुतोष के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे मृत बालक के पिता व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment