.

घाघरा : बारह घंटो में जल स्तर तेजी से बढ़ा,बड़ी परेशानी

लाटघाट/आजमगढ़। उत्तरी छोर मे बहने वाली घाघरा के जल स्तर मे बढाव होने से देवारा वासियो के दिल की धड़कने बढ़ने लगी है। लगातार जल स्तर मे बढाव होने से चक्की हाजी पुर , मकरन्द ,देवाराखास राजा , बाका बुढ़नपट्टी , सोनौरा ,मानिकपुर, मसुरियापुर,झनझन पुर आदि गावो का सम्पर्क मार्ग डुब जाने से आवागमन बाधित हो गया है । स्कुली बच्चो को स्कुल जाने की समस्या बड़ गई है। पशुपालको के लिए चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है । बाढ़ चौकिया का अभी निशान नहीं है । एसडीओ बॉढ़ खण्ड इन्द्रभूषण तिवारी ने बताया की चिन्ता की कोई बात नही है अभी स्थिती नियंत्रण मे है। अगले एक दो दिनों मे पानी कम होने की उम्मीद है। उपर पहाड़ी क्षेत्र मे बारिश अधिक होने से पानी बढ़ा है। मंगलवार सुबह आठ बजे घाघरा नदी बदरहुआ गेज पर 69/80 मी० परहै । शाम चार बजे 70/14 मी० पर है । सुबह से लेकर शाम तक 35 सेमी बढ़ाव पर है। जब की बदरहुआ का खतरा बिन्दु 71.68 है। डिघिया गेज पर सुबह आठ बे 69.14 मी पर है। शाम चार बजे 69.49 पर है। बारह घण्टे मे 34 सेमी बढाव पर है। डिघिया का का खतरा बिन्दु 70.40 है। सुबह आठ बजे घाघरा नदी बदरहुआ गेज पर 69.10 मी० परहै । शाम चार बजे 69.22 मी० पर है । सुबह से लेकर शाम तक 12 सेमी बढ़ाव पर है। जब की बदरहुआ का खतरा बिन्दु 71.68 है। डिघिया गेज पर सुबह आठ बजे 68.42 मी पर है । शाम चार बजे 68.54 पर थी। बारह घण्टे मे बारह सेमी बढाव पर है डिघिया का का खतरा बिन्दू 70.40 पर है। इस हालत से स्थानीय लोगों में चिंता पैदा हो गयी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment