सगड़ी /आजमगढ़ : सगड़ी तहसील पर मंगलवार को अजमतगढ़ ब्लॉक के पुरुषोत्तमपुर कैथौलि गांव के दर्जनों महिलाएं पुरुष हाथ में तख्तियां लिए गेट से नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस परिसर तक पहुंची और ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, कोटेदार सहित ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे ।आरोप लगाया कि गलत तरीके से जांच कर पात्रों को वंचित किया जा रहा है। जबकि पूर्व की सूचि में नाम रहने के बाद भी कोटेदार खाद्यान्न नही दे रहा है । जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और सड़क पर उतरने को बाध्य हो गए । तहसील परिसर में नारेबाजी की आवाज सुनकार जिलाधिकारी बाहर निकल आये और ज्ञापन लेते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी को जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली आदि से पहुंची दर्जनों महिला पुरुष नारेबाजी करते हुए पहुंची तो लोगों के कौतूहल का विषय बन गया। इस दौरान सीओ सगड़ी, कोतवाल जीयनपुर ,एसओ बिलरियागंज, डीएम के गार्ड आदि ने उन्हें घेर लिया ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। इस दौरान प्रेम शीलाजीत ,धीरज , सुषमा गौतम प्रधान, अवधेश गौतम, सहदेव, दिवाकर ,फूलचंद ,रजत प्रकाश ,चंद्रावती, शीला ,सविता आदि दर्जनों महिलाएं आदि पुरुषो ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर जांच करने की मांग की। वहीँ हरैया ब्लाक के बनकटा बाजार गोसाईं के दर्जनों ग्रामीणों ने कोटे की शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र दिया। बिलरियागंज ब्लाक के केवटहिया के ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान के साथ कोटे की दुकान की जांच के लिए के लिए और चकमार्ग की पैमाइश के लिए तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिए जो कई बार से प्रार्थना पत्र दे रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । महाराजगंज ब्लाक के गद्दोपुर ग्राम सभा के दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जांच कर कारवाई के लिए शिकायत किया । तो आराजी देवारा खरकिया बाडू का पूरा के ग्राम प्रधान सुभाष यादव ने कोटे की दुकान, पोखरी के लिए शिकायती पत्र दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment