.

सावन पर सुरक्षा : जनपद को 45 सेक्टर में बांटा गया , 27 सी सी कैमरे , सभी रूटों पर रहेगी फ़ोर्स

आजमगढ़। सावन के इस पवित्र महिने में शिव मंदिरों पर पहुंचने वाले और बाबा धाम जाने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी बढ़ा दी है । जनपद के पांच मदिरों पर सीसी टीवी कैमरों के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फ़ोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सावन का महीना शुरू हो गया है और श्रद्धालु जनपद के विभिन्न मंदिरों के अलावा बाबा धाम, बाबा विश्वनाथ वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए जा रहे है। इस दौरान जनपद को कुल 45 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा नगर के भंवरनाथ, महराजगंज के भैरो धाम, फूलपुर के दुर्वासा धाम, निजामाबाद के दत्तात्रेय धाम व दीदारगंज के चितारा महमूदपुर में स्थित मंदिरों पर कुल 27 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। श्री साहनी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए हर उस रूट पर जिससे वह जायेंगे वहां कुल 26 इंस्पेक्टर, 114 सब इंस्पेक्टर, 250 हेड कांस्टेबल, 1200 कांस्टेबल, 600 होमगार्ड के जवान के साथ ही 3 कम्पनी पीएसी लगायी गयी है। श्री साहनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है और जो कोई भी डीजे बजाते हुए जायेगा उसके और डीजे मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment