.

पुलिस ने सुलझा ली देवगाव में प्रेमबहादुर की हत्या की पहेली



आजमगढ़। जनपद के देवगाव में हुई हत्या की उलझी हुयी  गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा दी और इस हत्यारे को हत्या में प्रयुक्त असलहे  के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह हत्या बदले की भावना से की गयी थी।
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर गांव में बीते 13 जुलाई की रात को प्रेम बहादुर नामक व्यक्ति अपने घर में अपनी पत्नी के साथ सोया था कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी और शक की सुई कई बिन्दुयों पर जा कर ठहर रही थी आखिरकार हत्यारा पुलिस गिरफ्त में आ गया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर 2015 को बीते पंचायत चुनाव में साहबराज नामक एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी। इस हत्या के मामले में गांव के ही सूर्यनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और इस मुकदमे में ओमप्रकाश गवाह थे जिन्होंने बाद में अपनी गवाही बदल दी। जिससे नाराज मृतक साहबराज का भाई मनोज ने अपनी भाई की मौत का बदला लेने की ठान लिया और उसने गवाही से मुकरे ओमप्रकाश के पुत्र प्रेम बहादुर की 13 जुलाई को उस समय हत्या कर दी जब वह गहरी नींद में सो रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के जल्द खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment