.

सगड़ी : पूर्व विधायक की पुण्य तिथि समारोह में उमड़ी भारी भीड़, दी श्रद्धांजलि


 


वंदना सिंह को विधानसभा में पहुंचाया जाय यह सर्वेश सिंह को श्रद्धांजलि होगी -  रामअचल राजभर

सगड़ी/आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर के प्रांगण में पूर्व विधायक स्वर्गीय सर्वेश सिंह सीपू की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गयी जिसमे हजारों की संख्या में लोग जुटे और अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्दांजलि अर्पित की।
इस श्रद्दांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष बसपा रामअचल राजभर ने कहा कि सर्वेश सिंह सीपू, एक निर्भीक , इमानदार और मिलनसार व्यक्ति थे, ऐसे व्यक्ति कि निर्मम हत्या करा दी गयी। अब सीपू की पत्नी वंदना सिंह को विधानसभा में पहुंचाया जाय यह उनके लिए श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडे माफियाओं आताताईयो की सरकार चल रही है जिसे उखाड़ कर फेंकना अति आवश्यक है । हमारी सरकार बनी तो प्रदेश में गुंडों की 3 जगह होगी जेल, एनकाउंटर और प्रदेश के बाहर नेपाल की तराई में। जहाँ प्रदेश के गुंडे माफिया नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1150 पुलिसकर्मियों के ऊपर हमले किए गए जिसमें से 550 से अधिक पुलिस कर्मियों की मौत हो गई पर सरकार चुप रही आखिर हमारे डीएसपी दरोगा आदि की हत्या हुई और प्रदेश सरकार उनको शरण देती रही। उन्होंने कहा कि आज मोदी चुप क्यों हैं कहां गया 56 इंच का सीना जब दुश्मन हमारे नौजवानों को मार रहा है कहां गया मथुरा का कांड। कश्मीर की बात करने वाले कैराना की बात कर रहे हैं पर कश्मीर की नहीं। जब हमारी सीमा में घुसकर आतंकवादी हमला बोल रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री, पाकिस्तान से हाथ मिला रहे हैं। ऐसी विदेश नीति का क्या लाभ जो हमें सुरक्षा न देख सके। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार यदि भटके, बहकावे में आए तो आने वाला दिन और भी बुरा होगा कारण कि पुनः गुंडे माफियाओं, आताताईयों की सरकार बन जाएगी और फिर गरीबों को न्याय नहीं मिलेगा आज तक प्रदेश सरकार ने विकास के नाम पर धोखा दिया है। जब हमारे अंगरक्षक पुलिसकर्मी पत्रकार आदि की हत्या हो रही है और सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि जिस समय सर्वेश सिंह सीपू की हत्या की गई इसकी सूचना हम लोगों को जब मिली तो बहन जी स्तब्ध रह गई थी। आज उनकी पत्नी को आप सब के आशीर्वाद की जरूरत है। इस दौरान बोलते हुए वह फफक कर रोने लगे और आवाज भर आई। वहीं वंदना सिंह ने कहा कि हम अपने पति की हत्या का बदला बैलेट से लेंगे और उसके बाद उनको जवाब देंगे पर विधायक जी की जिस तरफ निर्मम हत्या की गई उससे पूरा सगड़ी पूरा जनपद मर्माहत है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती और उनके आंखों से आंसू टपक पड़े। अध्यक्षता बब्बन राय व संचालन अनिल सिंह मास्टर ने किया। सभा को संबोधित करने वालों में संतोष सिंह टीपू ,डॉ विजय ,डॉक्टर मदन राम, अशोक कुमार गौतम ,मनीष मिश्रा, राम बचन सिंह, अवधेश सिंह, अवधेश शर्मा,कमला प्रसाद यादव, चेतई राम, आलोक राय, संगम पाठक, अवध सिंह, मुरली गुप्ता, रामवृक्ष गौतम, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, डॉ पवन सिंह, मंटू सिंह आदि ने संबोधित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment